मुश्किल में फंसे मुख्यमंत्री कमलनाथ, बिहार में केस दर्ज

Published on -
case-filled-against-madhya-pradesh-cm-kamalnath-in-bihar

मुख्यमंत्री बंनने के बाद ताबतोड़ फैसलों के लिए कमलनाथ जहां सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, वहीं यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है| कमलनाथ के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज हुआ है| कमलनाथ पर बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित करने का आरोप है| वहीं  उधर, कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ये सब जगह है अन्य राज्यों में भी है। मैंने कौन सी नई बात की है? स्थानीय लोगों को तरजीह मिलनी चाहिए। 

 जानकारी के मुताबिक कमलनाथ के खिलाफ केस बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज किया गया है। तमन्ना हाशमी नाम की महिला की शिकायत पर एमपी के सीएम कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। परिवाद में उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बयान से बिहार व यूपी के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस पर सीजेएम ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए केस को ट्रांसफर कर दिया है। बताया जाता है कि इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल 3 फरवरी को होगी। 

गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के पहले ही दिन उन्होंने फैसला किया कि मध्य प्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश के स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं उनकी (यूपी-बिहार के लोगों) आलोचना नहीं करना चाहता, लेकिन मध्य प्रदेश के लोग रोजगार से वंचित रहते हैं।’ इस बयान के बाद कमलनाथ की जमकर किरकिरी हुई और मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया| वहीं बिहार में इस मुद्दे पर सियासत गरम है। बवाल बढ़ने के बाद  कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ये सब जगह है अन्य राज्यों में भी है। मैंने कौन सी नई बात की है? स्थानीय लोगों को तरजीह मिलनी चाहिए। 

बीजेपी ने किया हमला 

कमलनाथ के बयान पर मप्र में भी सियासत हो रही है| बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि भारत की आजादी के लिए अनेकों लोगों ने प्राणों की आहुति दी। लेकिन कभी किसी ने जाति नहीं पूछी। आज कमलनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर कानपुर और कानपुर से लेकर कलकत्ता और वहां से दिल्ली और दिल्ली से छिंदवाड़ा का सफर तय किया। लेकिन उन्हें कभी जातिगत आधार और प्रदेशिक स्तर पर कभी उनको रोका नहीं गया। इस तरह से सौतेला व्यवहार करना देश की सेहत के लिए सही नहीं है। आज छिंदवाड़ा और बैतूल क्षेत्र में भी महाराष्ट्र के लोग रह रहे हैं। इस तरह के बयान से उनमे भी डर बैठ जाएगा कि कही उनको भी बाहर का रास्ता न दिखा दिया जाए। वहीं केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा है कि ”देश मे जहर बोना, क्षेत्र, जाति और समुदाय के नाम पर देश को बांटनेवाली कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने देश मे फिर से जहर घोला. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बिहार-उत्तर प्रदेश पर दिया गया बयान देश विरोधी है. वह तत्काल इस्तीफा दें तथा राहुल गांधी देश से माफी मांगे. अब देश में ये सब नहीं चलनेवाला।”


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News