पूर्व केंद्रीय मंत्री का भतीजा इस मामले में फंसा, पुलिस ने दर्ज किया केस

Published on -

भोपाल। कांग्रेस शासन में केंद्रीय मंत्री रहे सुरेश पचौरी के भतीजे गौरव पचौरी के खिलाफ जहांगीराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी दर्ज की है। आरोप है कि गौरव पचौरी ने एक व्यक्ति को जमीन बेचने के नाम पर दो कारोड़ रूपए से अधिक की चपत लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

एएसआई अशोक शर्मा ने बताया कि 50 वर्षीय संजय साहू बरखेडी में रहते हैं। मई 2017 में उनकी मुलाकात सन-सिटी कॉलोनी एयरपोर्ट रोड़ निवासी गौरव पचौरी से हुई थी। गौरव कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के भतीजे हैं और प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। गौरव पचौरी की रातीबड में एक जमीन है, जिसका संजय साहू से दो करोड़ सात लाख रुपए में अनुबंध किया। जमीन का अनुबंध होने के बाद संजय साहू ने गौरव पचौरी को कुछ नकद तो कुछ चैक के जरिए एक करोड़ 90 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। राशि लेने के बाद गौरव ने संजय साह�� को न तो जमीन दी और न ही रजिस्ट्री की। संजय साहू ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की, आवेदन जांच के बाद बुधवार को जहांगीराबाद थाना पुलिस ने गौरव पचौरी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्ररकण दर्ज कर लिया। जमीन संबंधी मामले में संजय साहू से मेरा प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। एफआईआर के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News