जनगणना में इस बार पूछे जाएंगे 31 सवाल, देनी होगी यह जानकारी

भोपाल। वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना की तैयारी केंद्र सरकार ने पूरी कर ली है। सरकार ने जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।जनगणना के दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल स्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगेंगे। अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना से संबंधित जानकारी के लिए मांगा जाएगा और किसी दूसरे उद्देश्य के लिए नहीं।

जनगणना में पहली बार ये भी पूछा जाएगा कि आपके मकान के फर्श, दीवार और छत में कौन सी सामग्री का उपयोग किया है। 1 मई से 14 जून तक चलने वाले पहले चरण के तहत मकान गणना हाेगी। गणना के सवालों में घर, परिवार, टॉयलेट, संचार माध्यमों और घर में वाहनों के बारे में भी पूछा जाएगा। दो चरण में होने वाली गणना ऑनलाइन व ऑफलाइन होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News