भोपाल। राजधानी पुलिस को जुआरियों ने इन दिनों खुलेआम चुनौती दे रखी है। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमकर फड़ संचालन किया जा रहा है। जिसमें जहांगीराबाद, ऐशबाग, अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा और बैरसिया थाना क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल है।
जानकारी के अनुसार ऐशबाग इलाके में स्थित बाग उम्राव दूल्हा में इन दिनों शहर का प्रसिद्ध जुआ एक फिर जमने लगा है। वहीं जहांगीराबाद में राजनेतिक संरक्षण प्राप्त एक जुआ संचालित किया जा रहा। टीला जमालपुरा में दो स्थानों पर जुए की मोटी फड़ हर रात गुलज़ार हो रही हैं। अशोका गार्डन के रूप नगर में भी हर रात जुआ फड़ संचालक लाखों रूपए छाप रहे हैं। बैरसिया इलाके में एक पुलिस वाले की अगवाही में जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है। जहांगीराबाद के जुए में भी एक पुलिसवाले का खुला संरक्षण है। शहर में पदस्थ दबंग सिंघम रूपी अधिकारी इन तमाम हाई प्रोफाइल जुआ खानों पर हाथ डालने से कतराते हैं। इन सभी जुआ खानों की खास बात यह है कि यहां आने वाले अधिकतर खिलाड़ी शहर के बाहर के होते हैें।
![Challenges-of-the-gamblers-to-the-bhopal-police](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/315520192059_0_juaa.jpg)