भोपाल आए छग के स्वास्थ्य मंत्री, किसान बिल पर केंद्र सरकार को घेरा

T. S. Singh Deo

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस (Congress) लगातार कृषि बिलों (Farmer Bill) का विरोध कर रही है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister Of Chattisgarh TS Singh Deo) ने बिलों की मंशा और नियत पर सवाल खड़े करते हुए चौतरफा हमले किए। टीएस सिंह देव ने बताया कि कृषि आर्थिकी में कोई भी सुधार न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किए बिना किसानों का हितैषी नहीं हो सकता। टीएस सिंहदेव भोपाल (Bhopal) पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सिंहदेव ने कहा कि नए बिल शोषण और छोटे किसानों के दमन का मौका देते हैं। उन्होंने बताया कि देश में 86.21% किसानों के परिवार में 5 एकड़ से कम की जोत है। क्या ऐसा किसान कारपोरेट अनुबंधों के खिलाफ मुकदमे लड़ सकता है, जो किसान पेट भरने की लड़ाई लड़ रहा है, फसल के मूल्य की लड़ाई लड़ रहा है, क्या वह वकील की फीस भी चुका सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News