भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि में प्रदेश की लाड़लियों को बड़ा तोहफा दे सकते है। अष्टमी या फिर नवमी को प्रदेश की बेटियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते है। इसके अलावा यूपीएससी टॉपर्स का भी सम्मान किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को शासन द्वारा बनाई कमेटी के सदस्यों के साथ ऑडियो ब्रिज के जरिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चर्चा की है। इसमें चर्चा के दौरान इस बात पर भी संभावना जताई गई कि लाड़ली लक्ष्मी योजना को विस्तार देते हुए बेटियों के भविष्य को लेकर जो प्रस्ताव सामनें आये है उन्हें योजना का रूप दिया जाएगा।
ट्रोल होने पर Big B ने छोड़ा पान मसाले का विज्ञापन, बोले- ‘नई पीढ़ी को न मिले ऐसा मोटिवेशन..
इसके लिए घोषणा के लिए 13 अक्टूबर अष्टमी या फिर नवमी के दिन चुना जाएगा। अधिकारियों को ऑडियो ब्रिज चर्चा में निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही 12 या फिर 13 अक्टूबर को यूपीएससी की परीक्षा में मध्य प्रदेश से टॉप करने वाले युवा प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बेटियों की सुरक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने बेटियों को न सिर्फ सुरक्षित रखने बल्कि साथ ही उन्हें लखपति बनाने और उनकी पढ़ाई का और बेहतर इंतज़ाम करने के उद्देश्य से इस बदलाव को मंजूरी दी है।