मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे देश के पहले “क्राफ्ट हेण्‍डलूम टूरिज्‍म विलेज” प्राणपुर का लोकार्पण

चंदेरी में बुनकरों के कौशल विकास, बाजार मुहैया कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।

BHOPAL NEWS : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 06 मार्च को अशोकनगर जिला के प्राणपुर में देश के पहले “क्राफ्ट हेण्‍डलूम टूरिज्‍म विलेज” का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री एवं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमति दर्शना जरदोश और संस्कृति,पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

‘’क्राफ्ट हेण्‍डलूम टूरिज्‍म विलेज’’

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की गुणवत्ता का विकास, उत्पादों को बाजारोन्मुखी बनाना, कारीगरों को कौशल विकास, उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण, आधुनिकता उपकरणों का प्रदाय तथा उत्पादों की विणपन सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की पहल पर वस्‍त्र मंत्रालय, भारत सरकार एवं म.प्र. शासन द्वारा 7 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से प्राणपुर-चन्‍देरी, जिला अशोक नगर में ‘’क्राफ्ट हेण्‍डलूम टूरिज्‍म विलेज’’ का विकास किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराना है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News