प्रदेश के सभी कलेक्टर और कमिश्नर के साथ मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को करीबन साढ़े सात घंटे तक चली कलेक्टर-कमिश्नर मैराथन कॉफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए है, उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि थानों की रैंकिंग होनी चाहिए, जो अच्छा कर रहे है उसका श्रेय भी देना चाहिए। भोपाल पुलिस की तारीफ करते कहा हुए भोपाल में इसे  इसे बहुत अच्छे से किया है, बाकि जिले भी इसे अपनाएं। एक ओवरऑल रैंकिंग हमें करना चाहिए। जैसे भारत सरकार राज्यों की रैंकिंग करती है- वैसे ही हमें जिलों की रैंकिंग करनी चाहिए। डेवलपमेंट के काम हर एक जिला चिन्हित करे- और जिले की अलग पहचान बने, समय सीमा में पूरे हों। डेवलपमेंट के काम इतिहास रचें, जो रिकॉर्ड समय में बने। कुछ मानवीयता से जुड़े काम भी करें- जैसे रैनबसेरे बनाने का काम।

यह भी पढ़े.. महिला आरक्षक के यौन शोषण के आरोप के बाद टीआई लाइन अटैच

वही मुख्यमंत्री बैठक में जुड़े आईएएस अधिकारियों से कहा की सभी कलेक्टर्स से कहना चाहता हूं- आप जो कर रहे हैं – आप इतिहास रच सकते हैं, आप बता सकेंगे कि आपने अपनी सर्विस में यह काम किया। वह उदाहरण बन सकता है। 25 फरवरी को हम फिर रोजगार मेले का आयोजन करेंगे स्वरोजगार का हमारा अभियान लगातार जारी रहे। कुछ योजनाओं पर ध्यान जाना जरूरी है- उज्ज्वला योजना, आयुष्मान, पीएम स्वनिधि का टारगेट पूरा करें। पीएम आवास योजना का टारगेट अचीव करें। जनकल्याण की योजनाओं को पूरा करने में अपनी एनर्जी लगाएं। मुझे यह कहते हुए संतोष है कि केंद्र की योजनाओं में हमने अच्छा काम किया। आपने जो काम किया है वह जनता के बीच जाना चाहिए।हर अच्छे काम का श्रेय राज्य सरकार को, जिला प्रशासन को मिले इसमें कोई संकोच नहीं करना है। 5 लाख से अधिक लोगों को हमने रोजगार दो महीने में दिया यह बड़ी उपलब्धि है योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से करना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur