भोपाल। प्रदेश की आंगनवाड़ियों मे अब बच्चे ना केवल पौष्टिक आहार पाएंगे बल्कि अच्छे खिलौने से भी खेलेंगे। जिसके लिए मध्यप्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में खिलौना बैंक खोला जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और घर जैसा माहौल मिल सकें। दरअसल आंगनवाड़ियों में अक्सर देखा गया है कि बच्चों के लिए खेलने की उचित व्यवस्था नही होती है, ना ही खेलने के लिए खिलौने होते हैं जिस कारण बच्चे खेल नहीं पाते। इसी बात को समझते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने तय किया है कि प्रदेश की हर आंगनवाड़ी में अब खिलौना बैंक होगा। इमरती देवी ने इसे लेकर कहा है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के लिए पुस्तकें और खिलौनो के लिए खिलौना बैंक बनाए जाएंगे। इन बैंकों में कोई भी बच्चों के लिए किताबें और खिलौने दे सकता है।
बाल शिक्षा केंद्र में होगा नौनिहालों का पूर्ण विकास
मध्यप्रदेश में बाल शिक्षा केंद्र में बनी आंगनवाड़ियों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। यहां बच्चे इनडोर और आउटडोर गेम्स खेल सकें इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। इस तरह के सभी केंद्र को प्ले स्कूल का रूप दिया गया है ताकि बच्चों का यहां मन लग सकें। यहां बच्चों के लिए दीवारों पर अच्छी पेंटिंग्स बनाई गई हैं साथ ही दीवारों पर वर्णमाला के अक्षर, अंग्रेजी वर्णमाला के लेटर्स के साथ कार्टून कैरेक्टर, पक्षी, फल, सब्जी, जानवरों के नाम सहित बहुत सी अन्य चीजें बनाई हुई हैं।