भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक्टिव मोड में काम कर रही है। लापरवाहों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का सामान लगवाने पर नगर परिषद डिण्डोरी के तत्कालीन उपयंत्री आशुतोष सिंह को निलम्बित कर दिया है।
MP News – नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुकुल वासनिक का बड़ा बयान
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव (Nikunj Kumar Srivastava) ने नगर परिषद डिण्डोरी के तत्कालीन उपयंत्री आशुतोष सिंह (Deputy Engineer Ashutosh Singh ) को निलम्बित (Suspended) कर दिया है। सिंह को सीमेंट-कांक्रीट सड़क में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगवाने के आरोप में निलम्बित किया गया है। सिंह वर्तमान में नगर परिषद शाहपुरा जिला डिण्डोरी (City Council Shahpura District Dindori) में पदस्थ हैं। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय जबलपुर (Urban Administration and Development Office Jabalpur) रहेगा।
इससे पहले आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव (Nikunj Kumar Srivastava) ने देवास जिले (Dewas district) की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में पदस्थ रहे तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों (Officers) की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये थे। पदीय कर्तव्यों में लापरवाही पर यह कार्यवाही की गयी थी। तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकसूद अली, के. एन. एस. चौहान और तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश घावरी की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गयी थी।