डिजिआना ग्रुप के चैनल IND24 के रीजनल आफिस का सीएम भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

Published on -

रायपुर। डिजिआना समूह के चैनल IND24 के नए रीजनल कार्यालय का सीएम भूपेश बघेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डिजिआना मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया। वहीं ग्रुप चैनल हेड एंड ग्रुप डायरेक्टर नवीन पुरोहित डिजिआना मीडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर रिजवान अहमद सिद्दीकी और स्टेट एडिटर एंड स्टेट हेड मोहित साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम भूपेश का स्वागत किया। इस दौरान ग्रुप चैनल हेड एंड ग्रुप डायरेक्टर नवीन पुरोहित इस शुभ अवसर बोले कि छत्तीसगढ़ के पटल पर हम एक नई इबारत लिखेंगे और सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने धर्म का पालन करेंगे। वहीं डिजिआना मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह ने कहा कि हम लोग मीडिया में किसी हिडन एजेंडा को लेकर नहीं आए। हमारा एक ही मकसद है। जो जनता की समस्याएं हैं। वो हमारे चैनलों द्वारा सत्ता में शीर्ष पर बैठे लोगों तक आसानी से पहुंच सके। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने डिजिआना मीडिया ग्रुप के IND24 चैनल को बधाई देते हुए कहा कि। IND24 पहले से ही सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करता आ रहा है और इसी तरह आगे भी जन समस्याओं को प्रतिबध्दता के साथ उठाते रहेंगे।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News