CM चौहान ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब नगर निकायों में भी बनेगी प्रशासकीय समितियां

भोपाल।

मंगलवार को शिवराज सरकार(shivraj sarkar) के मिनी मंत्रिमंडल(mini cabinet) विस्तार के बाद मुख्यमंत्री(chiefminister) की अध्यक्षता में मंत्रियों की पहली बैठक हुई। जहां 24 मार्च से अब तक लिए गए फैसले का ब्यौरा देते हुए सीएम चौहान ने नगर निगम(Municipal council), नगर पालिका(Municipality) और नगर परिषद(City Council) में भी प्रशासकीय समिति(Administrative committee) बनाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समितियों का मुखिया महापौर(Mayor) एवं अध्यक्षों को बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने दीनदयाल समितियां(Deendayal Committees) बनाने की बात कही। यह समितियां जनता तक पहुंचाई जा रही सेवाओं की निगरानी करेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News