भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे। भाजपा की हार के बाद पूर्व सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास से शिफ्ट हो रहे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें नया बंगला आवंटित कर दिया है। अपने नए बंगले में शिफ्ट होने से पहले उन्होंने कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान शिवराज परिवार समेत सीएम कमलनाथ से मिले। उन्होंने अपने निवास छोड़ने की जानकारी लोक निर्माण वाभाग को दे दी है। दोनों नेताओँ के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।
जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का प्रोफेसर कॉलोनी वाला बंगला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवंटित किया गया है। इस बंगले में शिवराज दो महीने बाद होंगे शिफ्ट, फिलहाल चौहान अपने बंगले B-874 में शिफ्ट हो रहे हैं। दरअसल,
इससे पहले कमलनाथ के बुलावे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ समारोह में अतिथि बनकर पहुंचे थे और मंच साझा किया था वहां उन्होंने कमलनाथ को बधाई दी थी वही कमलनाथ ने भी उनका हाथ उठाकर अभिवादन किया था।चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ कड़े वचन बोलने वाले दिग्गज नेताओं की मुलाकातें इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।