शिवराज पर गरजे सीएम कमलनाथ, बोले जल्द करेंगे किसान कर्ज घोटाले का खुलासा

Published on -

भोपाल/पटना। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के किसानों तथा नौजवानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में मध्यप्रदेश में किसानों को कर्जा देने में हुए घोटाले का बड़ा खुलासा करेगी।

कमलनाथ ने यहां गांधी मैदान में कांग्रेस की ‘‘जन आकांक्षा’’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों तथा नौजवानों को धोखा दिया है । आज इस देश की जनता श्री मोदी से सवाल कर रही है कि किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के तो फिर मोदी-नीतीश किस काम के।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एक बार फिर झूठ बोल रहे हैं कि मध्यप्रदेश में ऋण माफी में घोटाला हो रहा है जबकि असलियत यह है कि मध्यप्रदेश में कर्ज माफी में घोटाला नहीं हुआ बल्कि भाजपा की सरकार के समय किसानों के नाम पर ऋण लेने में बड़ा घोटाला हुआ। भाजपा राज में किसानों को कर्जा देने में जो घोटाला किया गया है उसका बड़ा खुलासा उनकी सरकार करेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News