नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री का जवाब, किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

cm-kamlanath-wrote-letter-to-gopal-bhargav

भोपाल।  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट की चुनौती देने पत्र का जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया है। उन्होंने पत्र में आचार संहिता लागू हेने से पहले किए गए कार्य के बारे में नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया है। यही नहीं उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद 21 लाख किसानों का कर्ज माफी करने के साथ ही आम जनता के लिए जनकल्याण योजनाओं पर भी काम किया है। यही नहीं उन्होंने लिखा है कि वह किसी भी मुद्दे के लिए बहस करने के लिए तैयार हैं। 

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि, आपके द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय को संबोधित पत्र की प्रतिलिपि मुझे भी प्रेषित की है। पत्र में आपके द्वारा राज्य शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं में कमी बताते हुए इन विषयों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का अनुरोध किया है। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि लोकसभा निर्वाचन में व्यवस्थाओं के कारण आप नागरिकों से जुड़ी हुई सेवाओं और उनकी समस्याओं की ओर संभवत: ध्यान नहीं दे पाए हैं और अनभिज्ञ हैं। जिस कारण आपने ऐसा अनुरोध किया है, हकीकत यह है कि 17  दिसंबर 2018 से प्रदेश में हमारी सरकार के गठन के तत्काल बाद से ही हमने जनकल्याण के विषयों में तत्काल कार्य आरंभ कर दिया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News