छात्रा को खड़े होकर परीक्षा देने की सजा, मुख्यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

cm-order-to-probe-on-giving-punishment-to-school-girl

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित सरस्वती को एड हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक नवीं कक्षा की छात्रा को फीस नहीं भरने के कारण खड़े होकर परीक्षा देने की सजी दी। मामला मीडिया में आने के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की इस हरकत को असंवेदनशील बताया और अधिकारियों को पूे मामले की जांच के लिए कहा है। 

दरअसल, स्कूलों में सालाना परीक्षआएं आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को शहर के सरस्वती स्कूल में एक नवीं कक्षा की छात्रा को सिर्फ इसलिए खड़ो होकर परीक्षा देने की सजा दी गई क्योंकि उसकी फीस का भुगतान समय पर नहीं हो सका। पीड़ित छात्रा से चर्चा कर इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए। फीस नहीं भर पाने के कारण छात्रा को खड़े रहकर परीक्षा देने की सजा का मामला सही पाए जाने पर उन्होने दोषी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये।


About Author
Avatar

Mp Breaking News