24 मार्च को दिल्ली जायेंगे सीएम शिवराज,निर्यातकों संग बड़ी बैठक, किसानों को मिलेगा लाभ

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले, सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार इसके प्रयास में रहते हैं। वे 24 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाली निर्यातकों की बड़ी बैठक (exporters meeting) में शामिल होने जा रहे हैं। सीएम शिवराज इस बैठक में मध्य प्रदेश के गुणवत्तापूर्ण गेहूं के निर्यात में वृद्धि के संबंध में चर्चा करेंगे। बैठक में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में इस साल गेहूं , सरसों सहित अन्य फसलों की हुई अच्छी पैदावार ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं।  अंतर राष्ट्रीय बाजार में भी गेहूं के रेट बढ़े हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोशिश है कि मध्य प्रदेश के किसानों को अंतर राष्ट्रीय बाजार के बढ़े दामों का लाभ मिले इसलिए वे 24 मार्च को नई दिल्ली में निर्यातकों के साथ बैठक में मध्यप्रदेश के गुणवत्तापूर्ण गेहूँ के निर्यात में वृद्धि के संबंध में चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें – MP College : पिछले 4 साल में UG में देखने को मिले बड़े बदलाव, यह विषय छात्रों की पहली पसंद

होली मिलन कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के किसान अधिक लाभान्वित हों, इसके लिए रणनीति पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनाज की कीमतों में हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रदेश के किसानों का ज्यादा से ज्यादा फायदा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे। मध्य प्रदेश का गेहूं गुणवत्ता की दृष्टि से बेहतर है, इसकी काफी मांग भी है। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल के साथ नई दिल्ली में निर्यातकों के साथ हो रही बैठक कृषक हित में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। श्री गोयल के अलावा संबंधित केंद्रीय मंत्रीगण से भी परामर्श किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – MP News : BJP में नियुक्तियां, ये बनाये गए जिला अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय विश्व बाजार में गेहूं के रेट बढ़े हुए हैं। मध्य प्रदेश सरसों उत्पादन में भी अग्रणी है। वर्तमान में सरसों का साढ़े सात, आठ हजार रूपए क्विंटल विक्रय हो रहा है। प्रदेश के किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरे जाने, इसके पूर्व वर्ष 2019-20 के फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने, कोरोना काल के विद्युत देयकों की राशि भरने से मुक्ति देने जैसे निर्णय लिए गए हैं। निश्चित ही इससे कृषक वर्ग को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें – CM शिवराज की चेतावनी- मध्य प्रदेश शांति का टापू, अपराधियों का मकान खोदकर बना दूंगा मैदान


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News