एमपी में गठजोड़ की राजनीति शुरु, भाजपा सांसद दिल्ली तलब; अब बागियों पर टिकी निगाहें

Coalition-politics-begins-in-MP

भोपाल।

एग्जिट पोल आने के बाद भापजा को तगड़ा झटका लगा है। एमपी समेत राजस्थान और छग में भी भाजपा को डर सता रहा है। पार्टी को अगर हार या फिर बहुमत से दूर का आंकड़ा मिलने की स्थिति में क्या रणनीति अपनाना है इसके लिए प्रदेश के दिग्गज नेता और सांसद की परेड दिल्ली होना शुरू हो गई है। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बंगाल का दौरा भी रद्द कर दिया। अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद प्रभात झा को दिल्ली तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शाह दोनों नेताओं से मुलाकत कर एग्डिट पोल के बाद उपजे हालातों का फीडबैक लेंगे। शाह प्लान बी पर भी दोनों नेताओं से चर्चा करेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News