जबलपुर/भोपाल। जबलपुर सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है ऐसे में बच्चे सुबह सुबह स्कूल जाने में अपने आपको असहज महसूस करते है। जबलपुर कलेक्टर ने स्कूली बच्चो को ठंड से राहत देते हुए दो दिन का आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के अवकाश की घोषणा की है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी कलेक्टर सुदाम खाड़े ने भी कक्षा एक से 5 तक के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जबलपुर कलेक्टर ने तुरंत ही डीईओ और डीपीसी को आदेश का पालन करने की हिदायत भी दी है।दर्शल जिले में अचानक से ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है जिसको देखते हुए कलेक्टर ने जबलपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की दो दिन छुट्टी की घोषणा की है।इसके साथ साथ हिदायत भी दी है जो भी स्कूल आदेश का पालन नही करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।