अब बाबा मांगे ‘उड़न खटोला’

computer-baba-demand-for-a-helicopter-from-mp-government-

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजनीति का हिस्सा बने कंप्यूटर बाबा आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं| लोकसभा चुनाव में खुलकर कांग्रेस का समर्थन करने वाले कंप्यूटर बाबा को अब उड़नखटोला चाहिए| उन्होंने नर्मदा नदी के निरीक्षण के लिए हेलीकाप्टर की मांग की है| उन्होंने कहा कि नर्मदा के लिए अगर जल्द काम करना है तो हेलीकॉप्टर से देखना पड़ेगा कि कहां-कहां गन्दगी है, कहां काम करना है जल्दी देखने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए, उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से उन्होंने हेलीकाप्टर की मांग रखी है| 

दरअसल, कंप्यूटर बाबा को नर्मदा, मंदाकिनी और क्षिप्रा नदी न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| उन्होंने आज मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया| इस दौरान बाबा ने नर्मदा, क्षिप्रा, मंदाकिनी में अवैध उत्खनन रोकने के लिए टोल फ्री नंबर 1800120106106 जारी किया, इस नंबर पर शिकायत होगी| वहीं मीडिया से चर्चा में बाबा ने कहा नर्मदा तट के दोनों ओर पेड़ लगाने और नर्मदा को सुरक्षित करने के लिए मेरे साथ संत समाज लगा रहेगा| उन्होंने कहा नर्मदा के निरीक्षण के लिए दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है| उनका कहना है कि जल्दी काम करना है तो हेलीकॉप्टर से देखना पड़ेगा कि कहाँ कहाँ गन्दगी है कहाँ काम करना है जल्दी देखने के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए| कंप्यूटर बाबा ने कहा नदियों के संरक्षण को लेकर सुझावों के आधार पर काम करूँगा, अवैध रेत उत्खनन को रोकेंगे|  प��भार ग्रहण करने के बाद कम्प्यूटर बाबा ने घोषणा भी की कि नर्मदा संरक्षण के लिए नर्मदा युवा सेना का गठन किया जाएगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News