भोपाल।
आज से भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय पैदल यात्रा निकाल रहे है।यह यात्रा भोपाल संसदीय क्षेत्र में आने वाली सात विधानसभा से होकर गुजरेगी।इस यात्रा के माध्यम से दिग्विजय वोटरों को साधने की कोशिश करेंगें। वही इस यात्रा के लिए दिग्विजय के समर्थन मे कंप्यूटर बाबा उतर आए है। उन्होंने खुद इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि 7 मई की सुबह सभी संत मिलकर हट योग के साथ दिग्विजय को जिताने के लिए अनुष्ठान करेंगे।दिग्विजय के लिए रोड शो करेंगे और जनता से वोट के लिए अपील करेंगें।वही उन्होंने दावा किया कि देश में बीजेपी की 100 सीट कम आएगी।साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगभग 15 सीट जीत रही है।
दरअसल, आज कम्प्यूट बाबा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी । बाबा ने बताया कि पूरे देश से 6 से 7 हज़ार साधु दिग्विजय के प्रचार के लिए भोपाल आएंगे ।यह संत 7 8 9 मई को भोपाल आएंगे ।पहले 9 बजे 11 बजे तक धुनी करेंगें। 7 मई की सुबह हट योग के साथ दिग्विजय को जीतने का अनुष्ठान करेंगे। दिग्विजय को जिताने के लिए हठयोग करेगे ।8 तारीख को शोभायात्रा निकलेंगे और जनता के साथ चलकर अपील करेंगे। दिग्विजय के प्रचार के लिए 13 अखा���े से संत आएंगे ।इसके साथ ही यह दिग्विजय सिंह के साथ प्रचार प्रसार भी करेगे।बाबा ने कहा कि हम नर्मदा यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह के साथ है जेल यात्रा करने वालो के साथ नही। इन तीन दिनों में साधु संत धूनी तापेगे और हठ योग कर दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए यज्ञ करेगे।
शिवराज पर बोला हमला
वही एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मप्र में शिवराज सरकर ने नर्मदा बेच को खा गए। साधु संतों की कुटिया उजाड़ दी। शिवराज गली गली में घूम रहे लेकिन को कोई साथ नही दे रहा है। बीजेपी जो कहती वो करती नही है कांग्रेस जो कहती है वो करती है। शिवराज मामा सकुनी की तरह है ।
साध्वी की उम्मीदवारी पर उठाए सवाल
साध्वी की उम्मीदवारी को लेकर सवाल खड़े करते हुए बाबा ने कहा कि रावण ने साधु का वेश धर सीता का हरण किया था। साध्वी ने साधु का वेश धारण किया है प्रज्ञा ठाकुर है वो।
23 मई के बाद नही होने दूंगा अवैध उत्खनन
नदियों में रेत के अवैध उत्खनन पर कंप्यूटर बाबा ने कहा, 23 मई के बाद कही भी मशीन से अवैध उत्खनन नही होने दूंगा। नही तो जहां रहूंगा वहां टोक देना।शिवराज ने नर्मदा के किनारे पौधे लगाने के नाम पर घोटाला किया । 23 मई के बाद नर्मदा किनारे लगे पौधों की जांच करवाऊंगा।
मोदी पर किए कड़े वार
इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने पीएम मोदी पर भी कड़े प्रहार किए है और कहा कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते है। मोदी सरकार को शर्म आना चाहिए कि वो सेना के नाम वोट मांग रहे है। 5 साल में जो काम किया उस पर वोट मांगे। मोदी झूठा है और भगवा तक को लूटा है।बाबा ने आगे कहा कि लोकसभा में मोदी सरकार ने झूठ बोला है।कभी बेहरुपीये बनकर,चायवाला बनकर तो कभी चौकीदार बनकर आते है। इस बार भी जनता को बेककूफ़ बनाने की तैयारी है।उन्होंने कहा कि राम-राम ही अबकी बार बदलकर रख दो चौकीदार।भारत मे इतना झूठा प्रधानमंत्री ना आया था ना आएगा।