दो दर्जन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के सामने अपनों से पार पाने की कसौटी

congress-and-bjp-facing-tough-competition-on-two-dozen-seats

भोपाल। प्रदेश में 15वें विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न जरूर हो गया हो, लेकिन दो दर्जन से अधिक ऐसी सीटें हैं, जहां अपने ही अपनों की आंखों का कांटा बनकर समीकरण बिगाड़ गये हैं। हालांकि अभी परिणाम आना बाकी  है, लेकिन यह तय है कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों को अपनों की बगावत भारी पड़ेगी।

प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं, जहां मौजूदा और पूर्व विधायकों के अलावा सांसदों के परिजनों ने परंपरागत दलों से बगावत करके समीकरण बिगाड़े हैं। उज्जैन की घट्टिया सीट पर पूर्व सांसद प्रेमचन्द्र गुड्डू ने अपने पुत्र अजीत बौरासी को मैदान में उतारकर कांग्रेस का नुकसान कर दिया है। पहले भी अजीत ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेनि उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था। लखनादौन में पूर्व निगम चेयरमेन शोभाराम भलावी को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय मैदान में डटकर कांग्रेस प्रत्याशी योगेन्द्र का ही नुकसान करते रहे। बुरहानपुर सीट से शिवकुमार सिंह एवं महेंद्र सिंह के भाई ठा सुरेंद्र सिंह कांग्रेस से बागी होकर लड़ रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News