कांग्रेस ने 4 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया, ये है कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (Congress) की गुटबाजी एक बार फिर सामने निकलकर आई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुछ नेताओं ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य किया है। शिकायत सामने आने के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी (MP Congress) भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के 4 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

ये भी पढ़ें – IRCTC के साथ Antara River Sutra Cruise में घूमने का सपना पूरा कीजिये, यहां देखिये पूरी टूर डिटेल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने पत्र लिखकर भोपाल जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव को नवरंग गुर्जर, रामगोपाल राजपूत, विनोद राजौरिया और रोहित राजौरिया के निष्कासन की सूचना भेजी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....