नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को कांग्रेस ने दी करारी शिकस्त : कमलनाथ

kamalnath-cabinet-expansion-after-budget-session

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में शिवराज सरकार पर जमकर आरोप जड़े, उन्होंने कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने करारी शिकस्त दी है, यदि बात करें वर्ष 1999 की तो हमारे पास नगर निगम की मात्र 2 सीट थी ,वर्ष 2004 में भी 2 सीटें थी , 2009 में 3 सीट थी और वर्ष 2014-15 में हम शून्य पर थे , यह सबको पता है। यदि पार्षदों की बात करें तो पिछली बार हमारे कितने पार्षद थे और इस बार हमारे कितने पार्षद जीते हैं, इसके आँकड़े भी सामने आ जाएँगे, इससे सच्चाई का पता चल जाएगा। हमने 11 सीटों में से 3 सीट जीती हैं।उज्जैन में अभी तक विवाद चल रहा है, सिंगरौली में आम आदमी पार्टी जीती है, भाजपा ने 7 सीटें जीती है।

यह भी पढ़ें……..दतिया में दिखा नरोत्तम का दम, बड़ौनी में क्लीनस्वीप तो दतिया में सिर्फ चार कम

कमलनाथ ने कहा कि आज भाजपा किस बात का जश्न मना रही है, जब उसकी इतनी करारी हार हुई तो फिर किस बात का जश्न वो मना रहे हैं, यह प्रश्न आज सभी के सामने है। हमने भाजपा से 3 सीट छिनी है , बुरहानपुर में हम 300-400 के करीब वोटों से हारे है, उज्जैन में अभी विवाद चल रहा है और वहां भी हार-जीत 400-500 वोट की ही होगी। इस चुनाव में हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से ही नहीं था बल्कि भाजपा के पैसे ,पुलिस व प्रशासन से भी था। मैं तो प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा के पैसे,पुलिस ,प्रशासन को नकार दिया। भाजपा ने खुलेआम पैसे, पुलिस, प्रशासन का नंगा नाच इन चुनावो में कराया। भाजपा जहां भी चुनाव जीती है वो पुलिस, पैसे और प्रशासन के दम पर ही जीती है। 15 माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव है।मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार जनता ने पंचायत चुनाव में हमारा समर्थन किया है , नगरीय निकाय के चुनाव में हमारा समर्थन किया , वैसा ही समर्थन हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा। भाजपा झूठे आंकड़े परोस रही है।वह जनमत को खरीदना चाहती है, ख़रीद-फ़रोख़्त से कुछ होने वाला नहीं है। वो जो दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही हैं , उससे कुछ होने वाला नहीं है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur