MP ELECTION : चुनाव से पहले भाजपा को घेरने ‘आरोप-पत्र’ लाएगी कांग्रेस

Published on -
congress-is-ready-with-aarop-patra-after-releasing-vachan-patra-to-attack-on-BJP-before-election

भोपाल

हाल में ही कांग्रेस ने अपना वचन पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है।इसमें हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है।वचन पत्र में कांग्रेस ने जनता से दर्जनों वादे किए गए है। इस लोकलुभावन पत्र के बाद अब कांग्रेस आरोप पत्र ला रही है। इस आरोप पत्र के माध्यम से कांग्रेस भाजपा का घेराव करेगी। चुनाव से पहले जारी होने वाले इस आरोप पत्र में पचास से ज्यादा ज्वलंत मुद्दों को शामिल किया जाएगा। ये वही मुद्दे होंगें जिनपर कांग्रेस पूरे साल सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरती आई है।कांग्रेस के आरोप पत्र ने भाजपा में हलचल पैदा कर दी है और मप्र की राजनीति हड़कंप मचा कर रख दिया है।

खबर है कि कांग्रेस ने अपने आरोप पत्र में व्यापम, ई-टेंडरिंग, पोषण आहार घोटाले के साथ महिला सुरक्षा, रेप, किसान आत्महत्या और आदिवासियों को कैंसरयुक्त चप्पल-जूते बांटने का मुद्दा शामिल किया है। इसकी जिम्मेदारी खुद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संभाली है, उन्होंने ही कांग्रेस के वर्तमान विधायकों के साथ मिलकर आरोप पत्र तैयार किया है और भाजपा को घेरनी की रणनीति बनाई है। बताया जा रहा है कि आरोप पत्र को  कमलनाथ को सौंपा गया है। कमलनाथ की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेसी इसे जनता के बीच जाकर भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार करेगी।हालांकि इस प्लान में कांग्रेस कितना कामयाब होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News