लेट हुए कांग्रेसी…भाजपा नेताओं ने गुलदस्ता देकर किया सीएम का स्वागत

Published on -
congress-minister-late-bjp-leader-welcomed-cm-kamalnath-in-bhopal

भोपाल| वक्त के पाबंद माने जाने वाले प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत में आज उनके ही मंत्री और अफसर समय पर नहीं पहुंचे| जबकि भाजपा के दो बड़े नेता समय पर मौजूद रहे और उन्होंने सीएम का स्वागत किया| यह पूरा वाक्या शनिवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट का है| सीएम को यहां इंडिगो की फ्लाइट का शुभारंभ करना था। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम को यहां सुबह 8.30 बजे पहुंचना था लेकिन कमलनाथ निर्धारित वक्त से ठीक 5 मिनट पहले 8.25 बजे की कार्यक्रम में पहुंच गए। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने वाले थे| इसलिए सीएम वक्त से पहले ही आ गए, उस वक्त तक कांग्रेस नेता और कई अफसर भी एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे| खुद विभागीय मंत्री पी सी शर्मा भी तब तक नहीं आए थे| जो अफसर पहुंच चुके थे, उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं|  इस दौरान वहां पर भोपाल से भाजपा सांसद आलोक संजर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम को स्वागत किया। बता दें कि भाजपा के दोनों ही नेता समय से पहले ही यहां पहुंच गए थे। इसके बाद अन्य अफसर और नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे|  

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सँभालने के बाद से ही कमलनाथ समय को लेकर अपने नेताओं को नसीहत देते रहे हैं| सीएम बनने के बाद वह अपने मंत्रियों को लेट पहुंचने पर फटकार लगा चुके हैं। सीएम कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कई मंत्री लेट पहुंचे थे जिस पर कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की थी। तब उन्होंने कहा था कि अगर कोई मंत्री बैठक में आने पर लेट हुआ तो उसे फिर कैबिनेट बैठक में एंट्री नहीं दी जाएगी। अब देखना होगा मंत्री और अफसर सीएम की समय पर पहुँचने की आदत को अपनाते हैं या आगे और भी ऐसे ही मौक़ा देखने को मिले| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News