भोपाल। तालीम हासिल करना आज के दौर में बेहद जरूरी है लेकिन यह भी याद रखें कि तालीम के साथ-साथ अपना तहजीब और अखलाक नहीं भूले यह कहना है विधायक आरिफ मसूद का मसूद शनिवार को एक एनुअल फंक्शन में बोल रहे थे उन्होंने कहा बच्चों की पढ़ाई बेहद जरूरी है बच्चों की पढ़ाई के लिए मां-बाप क्या क्या जतन करते हैं किस मेहनत और मुश्किल से बच्चों को पढ़ाते हैं बच्चों को चाहिए कि वह अपने पेरेंट्स की बेइंतेहा इज्जत करें आज कोचिंग लोक पैसे कमाने के लिए संचालित करते हैं लेकिन शोएब मियां ने लोगों से अलग हटकर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए न्यूड डायरेक्शन कोचिंग को संचालित कर रहे हैं इस अवसर पर संस्था की होनहार स्टूडेंट सुभाना यूसुफ को गोल्डन गर्ल के इनाम से सम्मानित किया गया इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूसुफ सत्तार भाई सहित बड़ी तादाद में स्टूडेंट और पेरेंट्स मौजूद थे
तालीम के साथ तहजीब को भी ध्यान रखें: आरिफ मसूद
Published on -