विधायक की पीड़ा, मंत्री नहीं उठाते फोन, सीएम से करेंगे शिकायत

Published on -

भोपाल| जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने डॉ. हीरालाल अलावा ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है| उनका कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी सहमति लेकर ही तबादले किये जाएं| मंत्रियों के रवैये को लेकर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की है|  विधायक अलावा का कहना है कि मंत्री फोन नहीं उठाते, विधायकों की सुनवाई नहीं होती है| ऐसे अन्य विधायक में हमारे संपर्क हैं जो मंत्रियों के इस रवैये से नाराज हैं| विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे| अलावा ने कहा मंत्रियों के पास सभी विधायकों के नंबर होना चाहिए और विधायकों की समस्या को प्राथमिकता के साथ सुनी जाए| 

दरअसल, कांग्रेस की सरकार बने दो माह हो गए हैं, जिसके बाद अब विधायकों की शिकायतें भी सामने आने लगी है| मंत्रियो के रवैये से विधायक नाराज हैं| विधायक दल की बैठक में भी विधायकों ने आवाज उठाई थी कि मंत्री उनकी सहमति के बिना ही तबादले कर रहे हैं| वहीं भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रमों में भी विधायकों की उपेक्षा पर विधायक नाराज हैं| ऐसे  27 विधायकों ने क्लब बनाया है। इनकी राजधानी के एक होटल में बुधवार को बैठक हुई। वे गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलेंगे। नाराज विधायकों का कहना है कि क्षेत्र में होने वाले कामों की शिलान्यास पट्टिका में उनका नाम नहीं लिखा जाता। वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में सहमति के बिना ही तबादले किये जा रहे हैं| मंत्री विधायकों के फ़ोन नहीं उठाते| कांग्रेस विधायक और मंत्री आमने सामने आ गए हैं, नाराज विधायक अब कमलनाथ से मिलकर इस मुद्दे पर बात करेंगे| बैठक में बसपा विधायक संजीव सिंह, रामबाई, सपा के राजेश शुक्ला, कांग्रेस के आरिफ मसूद, प्रवीण पाठक, संजय यादव, सिद्धार्थ कुशवाह, शशांक भार्गव, देवेंद्र पटेल, निलय डागा, जजपाल जग्गी सहित कई विधायक मौजूद थे। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News