भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वंदे मातरम् को नए स्वरूप में प्रारंभ करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका स्वागत करते हुए शिवराज सिंह को गायन में शामिल होना चाहिए।
सलूजा ने कहा कि वंदे मातरम् पर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के बावजूद हार से बौखलाए शिवराजसिंह चौहान द्वारा आगामी सात जनवरी को भाजपा विधायकों को साथ वंदे मातरम् का गायन अपनी नई पदस्थापना के लिए किया जा रहा है। शिवराज सिंह यह भी बताएं कि पिछले 13 वर्षों में कितनी बार वे इस वंदे मातरम् गायन में उपस्थित हुए। आजादी के आंदोलन में कितनी बार उनकी पार्टी के लोग इस राष्ट्रगीत को गाकर उसमें शामिल हुए। नरेंद्र सलूजा ने शिवराजसिंह चौहान और भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे वंदे मातरम् पर राजनीति बंद करें और यदि उन्हें वंदे मातरम् से इतना ही प्रेम है तो राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के नए स्वरूप वाले गायन कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना चाहिए।