भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी के चित्र पर गोलियां बरसाए जाने के चार दिन बाद हरकत में आयी कांग्रेस ने विरोध जताने के लिए सोमवार को धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। प्रदर्शन पूरे देश में होगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर जुलूस, धरना, प्रदर्शन और सभा आदि के जरिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि मुजफ्फरपुर की इस घटना के विरोध में सोमवार को यहां मिंटो हॉल परिसर में स्थापित गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर दो मिनट का मौन रखेंगे। इस तरह कांग्रेस ऐसी घटनाओं के खिलाफ विरोध दर्ज करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मना रहा था, तभी हिंदू महासभा की एक पदाधिकारी पूजा ने बापू के पुतले पर गोली चलायी और मिठाई बांटी। इसके साथ ही श्री गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस तरह की घटना का कांग्रेस विरोध करती है।