कांग्रेस काठ की हांडी, जो एक बार ही चूल्हे पर चढ़ती है-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Published on -
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को काठ की हांडी बताया है, उन्होंने कहा की जनता भी कांग्रेस को समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ भड़काने का काम करती है और गिरगिट की तरह रंग बदलती है, यही वजह है कि खरगोन दंगों में रामनवमी की शोभायात्रा में एसपी को गोली लगी, लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घर जला दिए गए, लेकिन कांग्रेस ने इस घटना पर कुछ नहीं कहा लेकिन जब सरकार ने आरोपियों के घर गिराए तो कांग्रेस ने जरूर बुलडोजर पर बयान दिया और अब कांग्रेस सीता जन्म उत्सव मना रही है। कांग्रेसी हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा करेंगे, लेकिन जब आरिफ मसूद ने आपत्ति ली तो रोजा इफ्तार भी कराया कांग्रेस की गिरगिट सोच को सब समझ चुके हैं कांग्रेस के वचन पत्र पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, लोग पहले ही कांग्रेस के वचन देख चुके हैं, कांग्रेस ने किसान कर्ज माफ न करने पर 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलने की बात करी थी तो फिर 15 महीने में  45 मुख्यमंत्री बदलने थे, मुख्यमंत्री ही नही राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जरूर बदल गए काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है।

यह भी पढ़ें…. मध्य प्रदेश नगरीय-पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर बड़ी अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह बड़ा फैसला

वही बीजेपी की लगातार भोपाल में प्रदेश मुख्यालय में चल रही बैठकों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-भारतीय जनता पार्टी सभी मुद्दों पर चर्चा करती है और हर बार मंथन में से अमृत निकलता है आप सब देखते हैं यही कारण है कि देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा बढ़ने वाली पार्टी भाजपा है, लगातार घटने वाली पार्टी तो कांग्रेस है, बैठकों में लगातार मंथन किया जा रहा है कि और किस तरह प्रदेश का विकास किया जा सकता है और योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सकता है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News