MP COVID 19-मध्यप्रदेश मे कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 36 मामलें सामने आए है जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 251 रह गया है, वही 76 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे है, इसके साथ ही पाज़िटिव प्रकरणों का प्रतिशत 6.9 रह गई है, प्रदेश के शहरों में एक नजर मारे तो भोपाल में कुल एक्टिव केस 77 है, वही ग्वालियर में 33, इंदौर में 47, जबलपुर में 38 केस, राजगढ़ में 20 केस, रायसेन में 5 केस, आगर मालवा में 2 मामलें, खंडवा में 6 केस, छतरपुर में 7 केस, सागर में 4 केस, सतना में 2 केस, सीहोर में 3 मामलें है। वही पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा मामलें भोपाल और जबलपुर में 7-7 मामलें सामने आए है।
कहाँ-कितने मामलें