मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 10 हजार पार, 200 नए पॉजिटिव केस

भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद भी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई| लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद पिछले एक सप्ताह में कोरोना ने और रफ़्तार पकड़ ली है| प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है| बुधवार को राज्य में 200 नए मामले सामने आये| बढ़ते आंकड़े जहां चिंता का विषय बना हुए है, वहीं राहत है कि प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों का प्रतिशत बढ़कर 68.6 हो गया है जो शुभ संकेत है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 200 नए पॉजिटिव मामलों के साथ मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 10049 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 7150 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 84 रिजेक्ट हो गए। वहीं 6950 नेगेटिव निकले और 200 पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश के 14 जिलों में 100 से ज्यादा और 45 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मरीज दर्ज किए जा चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News