राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर, 72 नए पॉजिटिव मिले

bhopal

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है| प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 798 कोरोना संक्रमित मिले। इससे पहले सोमवार को भी 575 पॉजिटिव मिले थे। इधर राजधानी भोपाल में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है| बुधवार को भोपाल में कोरोना के 72 नए मरीज मिले|

भोपाल में आज 72 कोरोना के मरीज मिले हैं| यह कोरोना मरीज़ ईदगाह हिल्स, श्यामला हिल्स, जवाहर चौक, ऐशबाग समेत अलग-अलग इलाकों से मिले हैं| नए संक्रमितों में मीडिया कर्मी भी शामिल है| एक सांध्य दैनिक अखबार के वरिष्ठ संपादक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| शाहिद कालोनी करोंद से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| वहीं ऐशबाग स्टेडियम से 3 लोग कोरोना संक्रमित निकले| एलआईजी गीतांजलि कॉम्प्लेक्स से दो, पलक होटल रायसेन रोड से एक व्यक्ति, अरेरा कालोनी से एक, शीतल धाम होशंगाबाद रोड से दो और एसआरजी कैम्पस अवधपुरी से तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले| प्रेमपुरा भदभदा रोड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News