मंगलवार को प्रदेश में कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 1374 मरीज

कृषि मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का प्रकोप निरंतर जारी है। रोज बड़ी संख्या में प्रदेश भर में मरीज निकलते जा रहें है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। एक ही दिन में कोरोना के 1374 नए मामले आए है। यह पहला मौका है जब एक ही दिन में इतने सारे कोरोना के मरीज आए है। इससे पहले 24 अगस्त को प्रदेश में सबसे ज्यादा 1292 कोरोना के नए संक्रमित निकले है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 33 जिलों में कोरोना का आंकड़ा डबल डिजिट में पाया गया है, वहीं तीन जिलों में आंकड़ा तीन डिजिट में है। प्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ एक ही जिला छत्तरपुर में आज एक भी केस नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 55695 हो गई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।