भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी (Madhyapradesh) में कोरोना का तांडव जारी है। आए दिन एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। शनिवार को तो कोरोना (Corona) के आंकड़ों को लेकर मध्यप्रदेश ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए है। बीते 3 महीनों में पहली बार एमपी में 1442 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 60,875 तक पहुंच गई।वही अबतक 1,345 की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, ग्वालियर में तीन, जबलपुर में दो, तथा उज्जैन, सागर, देवास, दतिया, दमोह, छतरपुर एवं अशोकनगर में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 384 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 275, उज्जैन में 80, सागर में 50, जबलपुर में 76, ग्वालियर में 45, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 26 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।प्रदेश में शनिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 226 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 175, ग्वालियर में 168, जबलपुर में 126, खरगोन में 49, शिवपुरी में 47, दतिया में 38, विदिशा में 36, शहडोल में 31 एवं अलीराजपुर में 30 नये मामले आये।
इंदौर-भोपाल के बिगड़े हालात
प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शनिवार को शहर में 226 नए मामले सामने आए। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12445 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 3383 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 384 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 8688 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।शनिवार रात को राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 175 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10131 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 275 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 8386 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 1470 एक्टिव केसेज हैं।
शिवराज जी, जनता कभी माफ नहीं करेगी-कांग्रेस
लगातार बढ़ रहे आंकड़ों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि मप्र में कोरोना का नया रिकॉर्ड बन गया है।एक दिन में मिले 1442 पॉजिटिव मले है।शिवराज की सत्ता हवस से पूरे देश में फैले कोरोना ने मप्र में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाते हुई एक दिन में 1442 मरीज़ों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 60,000 पार कर गई है।शिवराज जी,
आपको जनता कभी माफ नहीं करेगी..!
बता दे कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। पिछले चौबीस घंटे में 78,761 केस के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 35 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 948 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है।