अधूरे काम आर्थिक नुक़सान ओर जनता की मुसीबत का सबब बनते है -रामेश्वर शर्मा

Corporation-officer-does-not-start-work-but-believes-in-completion---Rameshwar-Sharma

भोपाल| किसी भी विकास कार्य का सिर्फ शुरू हो जाना ही उसकी सफलता नही बल्कि उस काम को सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाना विकास कहलाता है निगम प्रशासन द्वारा अनेक ऐसे कार्य है जो शुरू तो हो गए पर किन्ही कारणों से लंबित है ऐसे कार्यो से आर्थिक हानि के साथ साथ जनता को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है । निगम द्वारा हुज़ूर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक विकास कार्यो के टेंडर के बाद कार्य आदेश भी जारी कर दिए गए है फिर भी विकास कार्य प्रारंभ क्यों नही किये गए यह दुर्भाग्यपूर्ण है जल्द से जल्द ऐसे सभी लंबित कार्यो को निगम पूर्ण करें यह बात हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने युवा सदन पर आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में कही |

ज्ञात हो कि विधायक शर्मा ने आज हुज़ूर विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र में चल रहे पानी सीवेज एवं अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की थी जिसमे नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । अधिकारियों जल कार्य से अशोक पवार, सीवेज से संतोष गुप्ता, सिविल से तापसदास गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे । विधायक रामेश्वर शर्मा ने विभाग वार समीक्षा करते हुए कहा की कोलार नीलबड़ क्षेत्रो में जहां जहां सीवेज लाइन डाल दी गयी है वहाँ वहाँ सड़क निर्माण कार्य मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें । कोलार में केरवा योजना के नल कनेक्शन होशंगाबाद रोड, कटारा क्षेत्र  की कॉलोनियों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अम्रत योजना से बन रही पानी की टंकियों एवं वितरण लाइन के काम मे तेजी लायी जाए । वार्ड 01 से 06 एवं वार्ड 80 से 85 तक व वार्ड 26 नीलबड़ के सभी निर्माण कार्य जिनके कार्य आदेश जारी हो चुके है तत्काल उन्हें शुरू किया जाए ।  बैठक में विशेष रूप से MIC सदस्य कृष्णमोहन सोनी जी , MIC भूपेंद्र माली जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ,जोन 19 अध्यक्ष कामता पाटीदार, जोन 01 अध्यक्ष दीपा नरेश वासवानी , पार्षद पवन बोराना, राजू मीना, मनोहर मीना , श्याम विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्थित रहे ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News