IAS Niyaz Khan : मध्य प्रदेश के आईएएस नियाज खान ने आज अपनी नई पुस्तक “ब्राह्मण द ग्रेट” का कवर पेज जारी कर दिया। उन्होने बताया कि उपन्यास के रूप में लिखी गई उनकी इस पुस्तक से ब्राह्मणों को गौरव का अनुभव होगा। किताब प्रिंटिंग में है और जल्द ही पाठकों के हाथ में होगी। इसे लिखने के लिए नियाज खान ने बहुत रिसर्च की और उनका कहना है कि इसमें ब्राह्मणों के गौरवशाली इतिहास और उनकी बुद्धिमत्ता तथा विशेषताओं का भी वर्णन है।
नियाज खान ने आज ट्वीटर पर कवर जारी करते हुए लिखा है कि – मैं अपनी किताब का कवर पेज जारी कर रहा हूं। मेरी किताब के नायक, शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य, एक ब्राह्मण, यूएसए में सीईओ की अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा दे देता है और ब्राह्मणों के लिए अपने परिवार के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर लेता है। एक ऋषि के रूप में वह हर ब्राह्मण का खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’ बता दे ति यह किताब ब्राह्मणों के गौरवशाली इतिहास पर केंद्रित है। इस किताब में ब्राह्मणों के संबंध में कई गौरवशाली बातें लिखी गई है और बताया है कि उनके पास सुपर ब्रेन होता है। नियाज खान का कहना है कि इस देश के लिए ब्राह्मणों ने बहुत कुछ किया और ये किताब लिखने के लिए उन्होने वेद पुराणों का गहनन अध्ययन किया है। इसका कवर पेज भी बहुत शानदार है और अब पाठकों को इस किताब का इंतजार है। ‘BRAHMIN THE GREAT’ नाम से आने वाली ये किताब अमेज़न किंडल पर ईबुक में सबसे पहले आएगी और इसकी हार्ड कॉपी अगले महीने से प्राप्त की जा सकती है।
I am releasing the cover page of my book.Hero of my book, Shubhendra alias Junior Kautilya, a Brahmin, resigns his prestigious job of CEO in the USA and ends all his relations with his family for Brahmins. As a sage he is determined to get back the lost glory of every #Brahmin pic.twitter.com/XAaLGBAHpk
— Niyaz Khan (@saifasa) February 16, 2023