IAS Transfer 2025: केंद्र सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारी और एक सीएसएस अधिकारी का तबादला किया गया है। उन्हें नए पद पर पदस्थ किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति पोस्टिंग को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में कार्मिक, लोक से शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है।
आदेश के तहत कई विभागों में फेरबदल देखने को मिला है। सीएसएस अफसर शुभा ठाकुर को गृह मंत्रालय के अंतरराज्य परिषद सचिवालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह अपर सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पद पर कार्यरत थी।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (Cabinet IAS Transfer List)
- फ़ैज़ अहमद किदवाई, अपर सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को स्थानांतरित करके विमानन मंत्रालय के नागरिक विमानन महानिदेशालय में महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है।
- आकाश त्रिपाठी, सीईओ माईगॉव इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
- कमल किशोर सोन, अपर सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अपर सचिव और मिशन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- आशुतोष अग्निहोत्री, अपर सचिव, गृह विभाग, गृह मंत्रालय को भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है।
- विनय कुमार, संयुक्त सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को अतिरिक्त सचिव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया गया।