जबलपुर, संदीप कुमार| कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तरुण भनोत (Tarun Bhanot) का कहना है कि प्रदेश में पुलिस को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण अपराध बढ़ता है| उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर भी निशाना साधा | पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज के बयान गाड़ दूंगा-टांग दूंगा, लटका दूंगा पर कहा ये वो शब्द है जिनका प्रजातंत्र में इस्तेमाल नही होना चाहिए|
पूर्व मंत्री ने कहा सीएम के द्वारा बोले गए हर शब्द जनता के बीच दहशत पैदा करते हैं| उन्होंने कहा सरकार का काम जो दहशत पैदा कर रहे हैं उनको पकड़ने का है| लेकिन ऐसे शब्द सही नहीं है| पूर्व मंत्री ने सीधी में विधवा महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर कहा मध्य प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है और अपराध को रोकने में मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है|
कांग्रेस नेता ने कहा पुलिस को राजनीतिक संरक्षण मिलने के चलते अपराध बढ़ते हैं| हर राजनीतिक नेता चाहता है कि मेरा थानेदार, मेरा पुलिस अधिकारी मेरी जगह पर तैनात हो| जिस तरह की यह राजनीति हो रही है इसे सभी नेताओं को छोड़ना चाहिए, जिससे आमजन का भला होगा|