Mon, Dec 29, 2025

MP : बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सर्वे करवाएगी सरकार, मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश, होगी नुकसान की भरपाई

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP : बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सर्वे करवाएगी सरकार, मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश, होगी नुकसान की भरपाई

MP Farmers News : बदलते मौसम का असर किसानों की फसलों पर पड़ा है। एमपी के कई जिले में लगातार हो रही ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। वही फसलों की बर्बादी से किसान बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 72 घंटे तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि सहित तेज हवा आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में बारिश भी देखने को मिल रही है। बीती रात कई जिलों में हुई ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने के अंदेशे बढ़ गए हैं।

कृषि मंत्री ने किसानों से की अपील, जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी

जानकारी के मुताबिक शाजापुर के रानी बड़ौद में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। तेज हवा और ओले गिरने से गेहूं चना और मसूर सहित रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही अब कटाई के लिए तैयार फसलों को भी नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इसी बीच कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान भाई को घबराने की जरूरत नहीं है, संकट के समय में सरकार उनके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि नुकसान का सर्वे तत्काल रुप से करवा कर इसकी रिपोर्ट पेश की जाए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके।

किसान भाई बहन चिंता ना करें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इसके अलावा मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, विदिषा, भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी बीच किसानों को राहत देते हुए कहा किसान भाई बहन चिंता ना करें। जल्दी ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा और इसके साथ ही राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सोमवार को तेज हवा के साथ में बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई गई है। जिसके बाद सरकार ने सर्वे कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी फसलों का सर्वे करवाया जाएगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी।

कई इलाकों में तेज बारिश सहित आंधी

दिन में तेज गर्मी होने के साथ ही आसमान में शाम में काले बादल छाए रहे। कई इलाकों में तेज बारिश सहित आंधी भी चली है। वही ओले गिरने से भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा। बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं। वही किसानों की माने तो अभी तक 70 फीसद फसल खेतों में ही खड़ी है। बारिश से फसलों को बहुत नुकसान होना है। खेत में खड़ी फसलें बारिश और ओले गिरने के चलते खराब हो गई है। सुजालपुर सहित रानी बड़ौद और काली पीपल के अन्य क्षेत्र में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है।