खंबे पर चढ़े नाबालिग मजदूर की करंट से मौत, ठेकेदार के खिलाफ होगी कर्रवाई

Published on -

भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में एक नाबालिग मजदूर की करंट लगने के बाद में खंबे से गिरकर मौत हो गई। ठेकेदार ने उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के करीब बीस फिट की ऊंचाई पर चड़ा दिया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खंबे पर काम कराते समय बिजली को बंद कराया गया था कि नहीं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस के अनुसार अयान कुरैशी पिता जाखिर मोहम्मद (17) हायर सेकंडरी स्कूल के पास मंडीदीप में रहता था। वह एक ठेकेदार के पास में मजदूरी कार्य करता था। ठेकेदार इन दिनों भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में जीओ कंपनी कंपनी की केबल बिछवाने का काम कर रहा था। कल ठेकेदार मजदूरों के माध्यम से केबल बिछवा रहा था। शक्ति नगर के पास काम चल रहा था। शाम करीब 4 बजे अयान केबल लगाने के उद्देश्य बिजली के पोल पर चढ़ा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट का तगड़ा झटका लगते ही वह पोल से नीचे गिर गया था। साथी मजदूर उसे 108 की मदद से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां पता चला कि अयान की मौत हो चुकी है। अस्पताल की सूचना नर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News