Sehore- Kubereshwar Dham Committee, Beating Woman : मप्र मानव अधिकार आयोग ने नीमच जिले के मनासा निवासी एक महिला ने सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम प्रबंधन समिति वालों द्वारा उसके साथ मारपीट किये जाने के आरोपों के संबंध में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सीहोर के मंडी थाने पहुंची इंदिरा मालवीय ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आई थी, तभी समितिवालों ने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर चैन देने को कहा। जब उसके पास चैन नहीं मिली तो घरवालों के नंबर मांगकर उन्हें धमकी दी कि दस मिनिट में 50 हजार रूपये दे दो। अन्यथा चोरी का केस लगाकर जेल में डाल देंगे। घरवालों ने समिति के खाते में रूपये डाले तब ही उन्हें छोड़ा गया। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
लगातार विवादों में है सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में चल रहा रुद्राक्ष महोत्सव
16 फरवरी से सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में चल रहा रुद्राक्ष महोत्सव पहले दिन से ही विवादों में है, यहाँ लाखों की भीड़ में जहां कई लोग भगदड़ के चलते घायल हो गए वही पिछले 5 दिनों में यहाँ आए 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 3 महिलायें और एक मासूम और एक पुलिस आरक्षक शामिल है, वही यहाँ करीबन 2000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है, अवयस्थाओं के चलते इस महोत्सव में रुद्राक्ष वितरण को बीच में ही रोकना पड़ा। वही कई किलोमीटर लंबे जाम के चलते लोग खासे परेशान हुए।