सीहोर कुबेरेश्वर धाम समिति का कारनामा, महिला को चोर बताकर पीटा, 50 हजार रूपये जमा करवाने के बाद ही छोड़ा

RAPE

Sehore- Kubereshwar Dham Committee, Beating Woman : मप्र मानव अधिकार आयोग ने नीमच जिले के मनासा निवासी एक महिला ने सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम प्रबंधन समिति वालों द्वारा उसके साथ मारपीट किये जाने के आरोपों के संबंध में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सीहोर के मंडी थाने पहुंची इंदिरा मालवीय ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आई थी, तभी समितिवालों ने बुलाकर उसके साथ मारपीट कर चैन देने को कहा। जब उसके पास चैन नहीं मिली तो घरवालों के नंबर मांगकर उन्हें धमकी दी कि दस मिनिट में 50 हजार रूपये दे दो। अन्यथा चोरी का केस लगाकर जेल में डाल देंगे। घरवालों ने समिति के खाते में रूपये डाले तब ही उन्हें छोड़ा गया। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीहोर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

लगातार विवादों में है सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में चल रहा रुद्राक्ष महोत्सव 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur