नहीं माने दीपक, अपने फैसले पर अडिग, छोड़ेंगे भाजपा का साथ, थामेंगे कांग्रेस का हाथ
दीपक का आरोप है कि पार्टी अब दिशाहीन हो गई है, मेरे पिता जी के स्मारक के लिए मुझे गुहार लगानी पड़ी, पिता जी के स्मारक और उनकी विरासत को मै जब सहेज नहीं पा रहा तो इस पार्टी में रहने का मेरा क्या फायदा फिर मेने यह फैसला लिया।
Bhopal- Former Minister Deepak Joshi : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आखिरकार पूरी तरह मन बना ही लिया की अब वह भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे, हालांकि अभी तक उन्हे मनाने के तमाम प्रयास किए जा रहे थे लेकिन दीपक जोशी ने साफ कर दिया कि वह अब किसी भी कीमत पर अपना फैसला नहीं बदलेगें, छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहने वाले दीपक ने बीजेपी युवा मोर्चा में काम किया, राजनीति में लंबा सफर तय करने वाले दीपक विधानसभा सदस्य भी बने, दीपक का आरोप है कि पार्टी अब दिशाहीन हो गई है, मेरे पिता जी के स्मारक के लिए मुझे गुहार लगानी पड़ी, पिता जी के स्मारक और उनकी विरासत को मै जब सहेज नहीं पा रहा तो इस पार्टी में रहने का मेरा क्या फायदा फिर मेने यह फैसला लिया।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी से EXCLUSIVE बातचीत की MP BREAKING NEWS प्रमुख वीरेंद्र शर्मा ने