पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंत्रालय के कर्मचारियों का प्रदर्शन

Bhopal -Demonstration regarding old pension: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भोपाल में भी मंत्रालय के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए, कर्मचारियों ने गेट नंबर 06 से गेट नंबर 05 तक हाथों में तख्तियाँ लेकर जुलूस भी निकाला । प्रदर्शन में मंत्रालय के एनपीएस कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की टोपी लगाए हुए थे।

मांग ने जोर पकड़ा 

सोमवार को  पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में मंत्रालय के कर्मचारी भी मैदान में उतर गए।  मंत्रालय की सहभागिता के बाद पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन और जोर पकड़ेगा ऐसी संभावना जताई जा रही है। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम, मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव जीएडी को ज्ञापन सौंपे गए। आंदोलन के अगले चरण में सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के एनपीएस कर्मचारी भी शामिल हुए । इस प्रदर्शन में पुरानी पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले सीनियर कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही। सीनियर कर्मचारियों ने कहा की उन्हे  बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है जो कि एनपीएस के दायरे में आ रहे हैं। प्रदर्शन के बाद गेट मीटिंग हुई। आंदोलन के अगले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर हजारों कर्मचारियों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन शासन को सौंपा जाएगा।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News