BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर के आरोपी से 6 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक रेनोल्ड S-CALA कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा के रास्ते बड़ी मात्रा में गांजा लाता था। दोस्त के साथ मिलकर आरोपी गाँजे की बड़ी मात्रा भोपाल में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे।
पुलिस को मुखबिर ने दी सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सब्जी मंडी टीनशेड गोविंदपुरा भोपाल में दो लडके कार क्रमांक DL 13 C 6407 में बैठे है और कार में गांजा रखा है जो किसी ग्राहक को बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे है। यदि उन्हे जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा में गांजा मिल सकता है।

पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
सूचना पुख्ता होते ही पुलिस स्टाफ रवाना हुआ और मुखबिर के बताए स्थान सब्जी मंडी टीनशेड कस्तूरबा अस्पताल के सामने थाना गोविंदपुरा भोपाल पहुँचा जहा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक कार क्रमांक DL13C6407 खडी दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। युवकों को कार से बाहर उतारा गया, ड्रायविंग सीट पर बैठे लडके से उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम आदिल खान पिता स्व सुल्तान खान उम्र 27 साल निवासी म.न. 506 गली नंबर 09 राजीव नगर मंडलोई सबोली जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली एवं ड्रायविंग सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम अय्युब मलिक पिता शफी मलिक उम्र 40 साल निवासी म.न. 291 नूर मस्जिद के पास हुसैनपुरकला तहसील बुड़हाना जिला मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश का बताया।
कार में मिले समान को चेक करते ही चौंक गई पुलिस
संदेहियो से कार के बारे मे पूछने पर अय्यूब ने अपनी कार होना बताया। संदेहियो के पास मिली कार क्रमांक DL-13-C-6407 की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में दो कार्टून मिले जिन्हे खोलकर चैक किया तो एक कार्टून के अंदर 02 पैकेट जो खाकी रंग के टेप से लिपटे मिले एवं दूसरे कार्टून को खोलकर देखा तो उसके अंदर 04 पैकेट जो खाकी रंग के टेप से लिपटे है मिले। पैकेटो के संबंध में पूछने पर संदेही आदिल ने 02 पैकेट वाला कार्टून स्वयं का होना बताया तथा संदेही अय्युब मलिक ने 04 पैकेट वाला कार्टून स्वयं का होना बताया।
पैकेट्स में भरा था गाँजा
संदेहियो से पूछने पर उनके द्वारा इन पैकेट्स के अंदर मादक पदार्थ गाँजा होना बताया। आरोपी आदिल खान व अय्युब मलिक के कब्जे से कुल 06 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त एक रेनोल्ड S-CALA नंबर DL-13-C-6407 की कार जप्त की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।