भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में मध्य प्रदेश भर के कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले किसान मित्र और किसान दीदी कल एक दिवसीय धरना देंगे। भोपाल के नीलम पार्क में होने वाले इस धरने के माध्यम से यह सरकार से मांग करेंगे कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। किसान मित्र व दीदीयों का आरोप है कि वे सभ भारत सरकार की आत्मा परियोजना के अंतर्गत कृषि विभाग में 10- 12 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने इन्हें काम से पृथक कर दिया है जिसके कारण लगभग 27000 किसान मित्र व किसान दीदी न केवल बेरोजगार हो गए हैं बल्कि उनके परिवार भी दयनीय स्थिति में आ गए हैं ।इनका तर्क है कि यह सभी अब ओवर एज हो चुके हैं और किसी दूसरी शासकीय सेवा में आवेदन की स्थिति में भी नहीं है। परिवारों के सामने छाऐ भुखमरी के संकट को सरकार को देखना चाहिए और इसीलिए अपनी मांगों को संवैधानिक और शांतिपूर्ण ढंग से शासन के समक्ष रखने के लिए इस धरने का आयोजन किया गया है।
किसान मित्र व दीदीयों का धरना गुरूवार को
Published on -