भोपाल।
उत्तरप्रदेश मे पत्रकार की पिटाई व गिरफ्तारी और पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों पर हमलों के कारण राजनैतिक गलियारों में सियासत गरमा गई है। अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पत्रकारों, वकीलों और डॉक्टरों के लिए क़ानून बनाने व सुरक्षा की मांग की है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि डॉक्टरों वकीलों और पत्रकारों की सुरक्षा के लिये केन्द्र व राज्य सरकारों को प्रथक से क़ानून बनाये जाने की आवश्यक्ता है। मैं इसका समर्थन करता हूँ।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते दिनों से जूनियर डॉक्टर पर हमले हो रहे हैं तो वही हाल ही में उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सोशल मीडिया में लिखने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।