Raja Bhoj Airport: राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल की तरफ से समर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल में एयर इंडिया और इंडिगो ने पूणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का कोई प्लान नहीं बनाया है। वहीं शेड्यूल के अंतर्गत भोपाल से लखनऊ, बेंगलुरू और गोवा जैसे अन्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि डायरेक्ट फ्लाइट से भविष्य में फायदा होगा तभी आगे संचालित होगी, नहीं तो बंद कर दिया जाएगा।
इस दिन से शुरू होगी लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल से लखनऊ के लिए इंडिगो की तरफ से डायरेक्ट फ्लाइट 31 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है। आपको बता दें लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सप्ताह के चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वहीं लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलने से अयोध्या के दर्शन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इसके साथ ही बेंगलोर के लिए भी ईवनिंग फ्लाइट 6 मार्च 2024 से हर शाम चलने वाली है। वहीं इसका किराया 6,790 रुपए निर्धारित किया गया है।
लखनऊ के फ्लाइट का ये रहा शेड्यूल
- 6E – 7073- भोपाल-लखनऊ शाम- 5 बजकर 25 मिनट- 4,859 रुपए
- 6E- 7076- भोपाल-लखनऊ शाम- 7 बजकर 15 मिनट रात- 8 बजकर 45 मिनट- 5,636 रुपए
इन शहरों में शुरू होगी रीजनल कनेक्टीविटी
इसके अलावा इंदौर की फ्लाई बिग कंपनी की तरफ से डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से रीवा और दतिया के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए स्वीकृति मांगी गई है। वहीं इसके साथ ही भोपाल से जबलपुर, रायपुर, उज्जैन के लिए भी हवाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर रमाजी अवस्थी ने कहा है कि समर शेड्यूल के अंतर्गत कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके नामों का ऐलान कंपनी की तरफ से जल्द किया जाएगा।